06 Feb 2025
Author: Suryakant
ग्लोबली साल 2024 में कौन से स्मार्टफोन का जलवा रहा, उसकी लिस्ट आ गई है. iPhone 15 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है.
Image Credit: X
आईफोन 15 सीरीज का सबसे बड़ा भाई iPhone 15 Pro Max टॉप 10 की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है.
Image Credit: X
मझले भइया यानी iPhone 15 Pro भी पीछे-पीछे आ गए. लिस्ट में इनका नंबर तीसरा है.
Image Credit: X
सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम Samsung Galaxy A15 5G है. इंट्री लेवल का बजट फोन लिस्ट में चौथे पायदान पर है. इसी का 4G मॉडल लिस्ट में छठे नंबर पर बैठा है.
Image Credit: X
आइफोन 16 सीरीज भले उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हो मगर बिक्री में इसका भौकाल बना हुआ है. iPhone 16 Pro Max लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.
Image Credit: X
साउथ कोरियन टेक दिग्गज का पिछले साल का फ्लैगशिप. यूजर्स और एक्सपर्ट, दोनों ने इसको खूब सराहा. दुनिया में सबसे ज्यादा बिक्री वाले फोन की लिस्ट इसकी गवाही देती है. Galaxy S24 Ultra सातवें नंबर पर है.
Image Credit: X
आइफोन लंबे समय तक चलने वाले स्मार्टफोन के तौर पर जाने जाते हैं. इसकी एक बानगी iPhone 14 भी है जो तीन साल पुराना होने के बावजूद आठवें नंबर पर काबिज है.
Image Credit: X
iPhone 16 Pro भले नौवें नंबर पर है मगर आखिरी पायदान वाला सैमसंग गैलक्सी A05 चौकाने वाला है. 4G फोन जो 10 हजार से भी कम में मिलता है.
Image Credit: X