Date: Sep 18, 2023
By Suryakant
IPhone के लिए करोड़ों रुपये वाले कवर
आईफोन कवर
iPhone होगा सिर्फ 2 लाख रुपये का, लेकिन मार्केट में इसका कवर आया है. दाम है पूरे पौने पांच करोड़ रुपइया.
Courtesy: Caviar
Caviar
कवर बनाया है Caviar ने. एक शब्द में कहें तो शौक बड़ी चीज है को सीरियसली लेने वालों की कंपनी. थोड़ा और स्टाइल से कहें तो जिनके यहां पैसों में काई लग रही हो उसको साफ करने वाली कंपनी.
Courtesy: Caviar
दुबई
Caviar एक दुबई बेस्ड कंपनी है जो शानदार जबरदस्त जिन्दाबाद और भयंकर महंगे प्रोडक्टस बनाती है. मसलन आईफोन और सैमसंग के प्रीमियम डिवाइस के कवर.
Courtesy: Caviar
आईफोन 15
इधर नया आईफोन आता है उधर कंपनी के कवर लॉन्च होते हैं. इस बार भी यही हुआ. कंपनी ने iPhone 15 से लेकर प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के कवर लॉन्च किए हैं.
Courtesy: Caviar
6 लाख से स्टार्ट
वेबसाइट के मुताबिक सबसे सस्ते कवर का दाम 7800 डॉलर (लगभग 6 लाख रुपये) और सबसे महंगा ‘मात्र’ पौने 5 करोड़ का!
Courtesy: Caviar
कस्टम मेड
कवर में लगे होते हैं कस्टम मेड डायमंड से लेकर रईसी दिखाने वाले पत्थर तक.
Courtesy: Caviar
फीचर्स
ऐसे कवर्स और फोन में लगे होते हैं उम्दा क्वालिटी के हीरे, और साथ में होती है सोने की महीन कारीगरी. कुछ प्रोडक्ट में लेदर का भी काम होता है.
Courtesy: Caviar
आपका क्या ख्याल…!
इतना जानकर एक कहावत याद आ रही… चाय (iPhone) से ज्यादा केतली (कवर) गरम है. आपका क्या ख्याल…!
Courtesy: Caviar
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना