22 Apr 2025
Author: Ritika
Instagram जब देखो, तब कोई न कोई नया फीचर यूजर्स के सामने पेश कर देता है. ऐसा ही अब एक नया फीचर आया है, जिसका नाम है Blend.
Image Credit: Pexels
अब आपकी और आपके दोस्त दोनों की इंस्टा फीड एक जैसी दिखेगी. यानी कि जो रील आप दोस्तों को अलग-अलग करके भेजते थे, वो रील उनकी फीड में आ जाएगी.
Image Credit: Pexels
लेकिन इसके लिए दोनों पार्टी का कंसेंट जरूरी है. मतलब कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी और आपके फ्रेंड की इंस्टा फीड एक जैसी दिखे तो आपके दोस्त की भी मर्जी चाहिए होगी.
Image Credit: Pexels
फीचर यूज करने के लिए अपने फ्रेंड के चैट में जाइए. वहां ऊपर राइट कॉर्नर में Blend icon दिखेगा. उसे क्लिक कीजिए और अपने दोस्त के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का इंतजार कीजिए.
Image Credit: Pexels
जब रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगी, तो Blend बन जाएगा. इसके बाद आपकी और आपके फ्रेंड की एक्टिविटी के मुताबिक रील कंटेंट को अपडेट करता जाएगा.
Image Credit: Pexels
अब Blend में जो रील आई है, वो आपके फीड की है या दोस्त के फीड की, ये भी जानना मुश्किल नहीं है. क्योंकि जब भी Blend में कोई रील आएगी, तो उसपर नाम भी दिखाई देगा.
Image Credit: unsplash
कहने का मतलब अगर आपको फिल्मों से जुड़ी रील देखना पसंद है और Blend में ऐसी कोई रील आई, तो उसपर आपका नाम दिखेगा. दोस्त साइंस वाली रील देखता है, तो उसपर दोस्त का नाम दिखेगा.
Image Credit: unsplash
Blend करने से अब आपको कोई भी रील आपके दोस्त को नहीं भेजनी होगी. बस Blend बनते ही दोनों एक-दूसरे के पसंद की रील देख पाएंगे.
Image Credit: Pexels