क्लैमशेल-स्टाइल फ्लिप फ़ोन

18 Oct 2024

Author Author Name

इनफ‍िनिक्‍स ने अपना पहला फ्लिप स्‍मार्टफोन ZERO Flip भारत में लॉन्‍च कर दिया है. फ़ोन अपने सेगमेंट में सबसे बड़े कवर डिस्प्ले के साथ आता है. 

ZERO Flip

Image Credit: infinix

ZERO Flip के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 54,999 रुपये है. फ़ोन की सेल 24 अक्टूबर से स्टार्ट होगी.

क़ीमत और वैरियंट

Image Credit: infinix

Infinix Zero Flip में 6.9 इंच का फुल एचडी प्लस LTPO AMOLED मेन डिस्प्ले मिलता है. 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले भी मिलेगा. दोनों डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश सपोर्ट करते हैं.

डिस्प्ले 

Image Credit: infinix

Infinix Zero Flip में MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट लगा है.16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का भी प्रबंध है.

MediaTek चिपसेट

Image Credit: infinix

Zero Flip के कवर डिस्प्ले से कई सारे ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं. मसलन टाइमर, मौसम और कैलेंडर. इसमें 3D क्यूट पेट्स और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) भी है.

कवर डिस्प्ले  

Image Credit: infinix

फोन की आउटर स्‍क्रीन पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (OIS) के साथ है. 50 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है.

कैमरा असेंबली  

Image Credit: infinix

Zero Flip में 4,720mAh की बैटरी है, जो 70 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

बैटरी और चार्जिंग  

Image Credit: infinix

फ़ोन Android 14 पर रन करता है. कंपनी दो एंड्रॉयड वर्जन और तीन साल के सिक्‍योरिटी अपडेट का वादा करती है.

ऑपरेटिंग सिस्टम 

Image Credit: infinix