Date: June 21, 2023

By Suryakant

बीते सालों के सबसे फेमस मोबाइल

एरिकसन T 28

1999 में रिलीज हुआ ये मोबाइल उस जमाने का सबसे पतला मोबाइल था. सिर्फ 83 ग्राम वजन वाले फोन में 250 कॉन्टेक्ट सेव करने का ऑप्शन भी था.

नोकिया 1100

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन्स में से एक. 2003 में लॉन्च हुए इस मोबाइल में कई सारी रिंगटोन और फ्लेश लाइट भी थी. फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी कई दिनों तक चलने वाली बैटरी थी.

नोकिया 9210

कंपनी की मोबाइल तकनीक का सबसे शानदार नमूना. बिजनेस क्लास को ध्यान में रखकर डिजाइन किये गए इस मोबाइल में ईमेल से लेकर तमाम एडवांस फीचर उपलब्ध थे.

HTC ड्रीम

आज भले कंपनी बुरे दौर से गुजर रही हो लेकिन एक जमाने में इनके फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सबसे मुफीद डिवाइस थे. डिवाइस फीचर्स में तो अच्छे होते ही थे, दिखने में भी खूबसूरत होते थे. 

ब्लैकबेरी पर्ल 8100

ब्लैकबेरी फोन्स के जलवे से सब वाकिफ हैं. कंपनी के सभी डिवाइस लोगों के बीच खासे लोकप्रिय रहे. वॉट्सऐप और टेलीग्राम से पहले ब्लैकबेरी मैसेंजर खूब इस्तेमाल हुआ. 

आईफोन

2007 में स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन लॉन्च किया और मोबाइल के नए युग की शुरुवात हो गई. बिना की-पैड वाला फुल टच स्क्रीन डिवाइस लोगों ने हाथों-हाथ लिया. 

मोटो रेजर V3

फोन से ज्यादा स्टाइल स्टेटमेंट. एल्युमिनियम बॉडी और ग्लास फिनिश वाले इस मोबाइल की दीवानगी लोगों में सिर चढ़कर बोली.

नोकिया 6600

इस मोबाइल नें बाजार में आते ही तहलका मचा दिया था. वजह इसका कैमरा जो उस समय मोबाइल में दुर्लभ था. नोकिया ने दुनिया भर में इसके करोड़ों डिवाइस बेचे.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146