07 Apr 2025
Author: Ritika
Hyundai ने अपनी माइक्रो SUV EXTER के बेस वैरिएंट EX का CNG वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी एक किलो CNG में 27.1 किलोमीटर रेंज का दावा करती है.
Image Credit: Hyundai
EXTER अब हुंडई की सबसे सस्ती CNG SUV बन गई है. डुअल सीएनजी सिलेंडर के साथ EX वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,50,700 रुपये है.
Image Credit: Hyundai
डुअल CNG-सिलेंडर सेटअप में कार के बूट में 30-30 लीटर के दो CNG सिलेंडर लगे हैं. कुछ ऐसा ही सेटअप टाटा अल्ट्रोज में भी मिलता है.
Image Credit: Hyundai
एक्सटर CNG इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) के साथ आती है. माने कार को पेट्रोल से CNG मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है.
Image Credit: Hyundai
EXTER CNG में दो इंजन ऑप्शन का प्रबंध है. इसमें पहला 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पावर और 113.8nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Image Credit: Hyundai
दूसरा 1.2 लीटर का बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन है, जो CNG मोड में 69hp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन E20 फ्यूल पर भी चल सकते हैं.
Image Credit: Hyundai
हुंडई की इस कार में TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर देखने को मिलने वाले हैं. कार में ऑटो हेडलैंप, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी शामिल हैं.
Image Credit: Hyundai
कंपनी एक्सटर डुअल CNG-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है.
Image Credit: Hyundai