11 Sep 2024
Author: Manas
Huawei का Mate XT दुनिया का पहला ट्रिपल स्क्रीन वाला फ़ोन है.
Image Credit: Huawei
फ़ोन में 10.1 इंच का इनर डिस्प्ले है जिसमें Adaptive रिफ्रेश रेट मिलेगा. साथ ही इसमें 4000nits तक की ब्राइटनेस भी मिलेगी.
Image Credit: Huawei
Mate XT Pro में Kirin 9 चिपसेट लगा है.
Image Credit: Huawei
Mate XT में रियर में 50मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के 2 शूटर लगे हैं.
Image Credit: Huawei
Mate XT में 5500mAh की बैटरी के साथ 66W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है. फ़ोन को Red और Black कलर में लॉन्च किया गया है.
Image Credit: Huawei
फ़ोन के 2 वेरिएंट हैं. दोनों में 16GB रैम का ऑप्शन मिलता है. साथ ही स्टोरेज के लिए 512GB और 1TB का ऑप्शन है.
Image Credit: Huawei
लॉन्च के 1 दिन की भीतर ही Mate XT की प्री-बुकिंग हो गई है.
Image Credit: Huawei
इस फ़ोन की कीमत अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है पर मीडिया रिपोर्ट्स और टेक वेबसाइट्स के मुताबिक Mate XT की शुरुआती कीमत 20 हज़ार युआन (करीब 2 लाख 35 हज़ार रुपये) के आसपास हो सकती है.
Image Credit: Handout