Date: May 01, 2023
By Suryakant
HP Pavilion Plus सीरीज के चार लैपटॉप
इंटेल प्रोसेसर
GenZ और मिलेनियल्स को ध्यान में रखकर एचपी ने HP Pavilion Plus लैपटॉप की रेंज लॉन्च की है. लैपटॉप 13th Gen Intel Core प्रोसेसर के साथ आते हैं.
Vid Courtesy: hp
चार लैपटॉप
नई सीरीज में कुल चार लैपटॉप उपलब्ध होंगे. HP Pavillion 14, HP Pavillion X360, HP 14 और HP 15.
Pic Courtesy: hp
40 हजार शुरुआती कीमत
HP 14 की शुरुआती कीमत ₹39,999 है. HP Pavilion x360 के दाम ₹57,999 से तो HP Pavilion Plus के दाम ₹81,999 से शुरू होते हैं.
Vid Courtesy: hp
वज़न ज्यादा नहीं
एचपी 14 और एचपी 15 लैपटॉप कॉमपेक्ट डिजाइन के साथ आते हैं. दोनों ही लैपटॉप वजन में हल्के हैं. एचपी 14 का वजन 1.4 किलोग्राम और एचपी 15 सिर्फ 1.6 किलो का है.
Pic Courtesy: hp
लेटेस्ट फीचर्स
दोनों ही लैपटॉप फुल एचडी स्क्रीन, एचडी वेबकैम, कैमरा शटर और वाईफ़ाई 6 जैसे फीचर्स से लैस हैं.
Vid Courtesy: hp
टच स्क्रीन
HP Pavilion Plus एक टचस्क्रीन लैपटॉप है जिसका वजन सिर्फ 1.39 किलो है.14 इंच की ओलेड स्क्रीन जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.
Vid Courtesy: hp
360 डिग्री व्यू
HP Pavilion Plus लैपटॉप में 360 डिग्री व्यू, मल्टी-टच सपोर्ट, 5 मेगापिक्सल वेबकैम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Vid Courtesy: hp
मॉडर्न डिजाइन
नई सीरीज युवाओं की हाइब्रिड और फास्ट पेस वाली लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.
Vid Courtesy: hp
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना