HP Copilot लैपटॉप: अब आपके सिस्टम में कोई नहीं झांक पाएगा 

25 Apr 2025

Author: Suryakant

HP ने Copilot के साथ आने वाले लैपटॉप की नई रेंज पेश की है. डिवाइस में AI से जुड़े कामों का पूरा लेखा-जोखा लोकल ही रहेगा.  

HP के चार नए डिवाइस 

Image Credit: HP

कंपनी ने कॉन्टेन्ट बनाने वालों से लेकर ऑफिस यूजर्स के हिसाब से HP EliteBook, ProBook, और OmniBook series में डिवाइस लॉन्च किये हैं. 

सबका ख्याल रखेगा रे तेरा HP

Image Credit: HP

नए डिवाइस को ताकत देने के लिए उनके अंदर Intel, AMD, और Qualcomm चिपसेट लगे हुए हैं, जिनकी कीमत  87,440 रुपये से स्टार्ट होती है. 

चिपसेट और कीमत

Image Credit: HP

नए लैपटॉप के NPU हर सेकंड में 40 से 55 ट्रिलियन ऑपरेशन कर सकते हैं. माने AI फीचर्स को बिना इंटरनेट की मदद से डिवाइस के अंदर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Neural Processing Units

Image Credit: HP

यूजर्स की प्रोडक्टिविटी से लेकर कम्युनिकेशन का अनुभव बेहतर करने के लिए डिवाइस में AI Companion, myHP software, और Poly Camera Pro जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Poly Camera Pro

Image Credit: HP

HP की इस सीरीज में इंटरप्राइजेज लेवल की सिक्योरिटी सहित मीटिंग के दरमियान हल्ला-गुल्ला (noise reduction) कम करने वाले जरूरी टूल्स भी मिलने वाले हैं. 

इंटरप्राइजेज सिक्योरिटी 

Image Credit: HP

रियल टाइम में फाइल एनालिसिस, साफ आवाज और समझदार वाला कैमरा भी आप रख ही लीजिए.

समझदार कैमरा

Image Credit: HP

Poly Camera Pro की मदद से यूजर्स को मल्टी-कैमरा व्यू, बैकग्राउन्ड इफेक्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. 

multi-camera व्यू

Image Credit: HP