इंडियन क्रिएटर्स के लिए HP की नई पेशकश   

03 Apr 2024

Credit: Suryakant

HP ने AI फीचर्स से लैस Envy x360 14 लैपटॉप बाजार में उतारा है. लैपटॉप भारतीय क्रिएटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. 

HP Envy x360 14 

Credit: HP

नए डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट CoPilot इस्तेमाल करने के लिए अलग से बटन दिया गया है. ऐसा फीचर पहली बार किसी लैपटॉप में देखने को मिलेगा. 

माइक्रोसॉफ्ट CoPilot

Credit: HP

Envy x360 में 14 इंच का ओ-लेड डिस्प्ले मिलता है जो 2.8K रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है. लैपटॉप 48-120 हर्ट्ज के बीच रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 

2.8K रेजोल्यूशन

Credit: HP

Envy x360 14 को 99,999 रुपये की शुरुवाती कीमत में खरीदा जा सकता है. लैपटॉप दो रंगों Meteor Silver और Atmospheric Blue में उपलब्ध होगा. 

कीमत

Credit: HP

बढ़िया स्पीड के लिए लैपटॉप लेटेस्ट Wi-Fi 7 तकनीक के साथ आता है. डिवाइस सिर्फ 1.4 किलोग्राम वजनी है.

लेटेस्ट Wi-Fi

Credit: HP

नया डिवाइस Temperol Noise Reduction (TNR) और मल्टी-कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है.

मल्टी-कैमरा 

Credit: HP

कंपनी सिंगल चार्ज में 14.75 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा करती है. 

बैटरी

Credit: HP