03 Apr 2024
Credit: Suryakant
HP ने AI फीचर्स से लैस Envy x360 14 लैपटॉप बाजार में उतारा है. लैपटॉप भारतीय क्रिएटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
Credit: HP
नए डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट CoPilot इस्तेमाल करने के लिए अलग से बटन दिया गया है. ऐसा फीचर पहली बार किसी लैपटॉप में देखने को मिलेगा.
Credit: HP
Envy x360 में 14 इंच का ओ-लेड डिस्प्ले मिलता है जो 2.8K रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है. लैपटॉप 48-120 हर्ट्ज के बीच रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
Credit: HP
Envy x360 14 को 99,999 रुपये की शुरुवाती कीमत में खरीदा जा सकता है. लैपटॉप दो रंगों Meteor Silver और Atmospheric Blue में उपलब्ध होगा.
Credit: HP
बढ़िया स्पीड के लिए लैपटॉप लेटेस्ट Wi-Fi 7 तकनीक के साथ आता है. डिवाइस सिर्फ 1.4 किलोग्राम वजनी है.
Credit: HP
नया डिवाइस Temperol Noise Reduction (TNR) और मल्टी-कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है.
Credit: HP
कंपनी सिंगल चार्ज में 14.75 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा करती है.
Credit: HP