Snapdragon X Elite प्रोसेसर

25 July 2024

Author: Suryakant 

HP ने HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X को बिजनेस यूजर्स और रिटेल कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है.

EliteBook Ultra

Image Credit: HP

एचपी के ये लैपटॉप पर्सनल AI असिस्टेंट के साथ आते हैं. स्लीक डिजाइन वाले दोनों लैपटॉप में 32 जीबी रैम और 1TB तक SSD स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा.

OmniBook X

Image Credit: HP

EliteBook Ultra में 14 इंच का टचस्क्रीन आईपीएस डिस्प्ले मिलता है. HP Eye Ease प्रोटेक्शन वाले इस डिवाइस में Snapdragon X Elite प्रोसेसर लगा हुआ है.

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Image Credit: HP

OmniBook X में भी 14 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसके साथ 2.2K रेजलूशन का सपोर्ट मिलेगा. इस लैपटॉप में Snapdragon X Elite X1E-78-100 चिपसेट मिलने वाला है.

चिपसेट और स्क्रीन

Image Credit: HP

EliteBook Ultra की शुरुआती कीमत 1,69,934 रुपये है तो OmniBook X का दाम 1,39,999 रुपये से स्टार्ट होता है.

कीमत

Image Credit: HP

HP के ये दोनों लैपटॉप HP AI Companion, Copilot+, Poly Camera Pro जैसे फीचर्स के साथ आते हैं.

AI फीचर्स से लैस

Image Credit: HP

दोनों ही लैपटॉप में में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है. EliteBook Ultra को Atmospheric Blue और OmniBook X को Meteor Silver कलर में खरीदा जा सकेगा. 

Windows 11

Image Credit: HP

HP के दोनों ही लैपटॉप में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 59Wh की बैटरी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप सिंगल चार्ज में 26 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: HP