01 Apr 2025
Author: Ritika
इंस्टाग्राम, फेसबुक या वॉट्सऐप, कोई सा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खोलो, सिर्फ Ghibli Style Image ही दिख रही है.
Image Credit: AI
Ghibli स्टूडियो, एक जापानी कार्टून स्टाइल है. ChatGPT ने हाल ही में अपनी नई सर्विस GPT 4o इमेज जनरेटिव को लॉन्च किया है. इसके बाद से Ghibli ट्रेंड बन गया है.
Image Credit: AI
बेशक ऑनलाइन सभी Ghibli स्टाइल में फोटो पोस्ट कर रहे हैं. लेकिन ये सभी ChatGPT से नहीं बनी है. ग्रोक या दूसरे AI की मदद से भी लोग इन्हें बना रहे हैं.
Image Credit: AI
ChatGPT पर Ghibli Style Image बनाने के लिए प्रीमियम वर्जन का सब्सक्रिप्शन लेना होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आप फ्री में भी जिब्ली-जिब्ली खेल सकते हैं.
Image Credit: AI
फ्री में Ghibli तस्वीर बनाने के लिए ChatGPT वेबसाइट या App को ओपन करें. यहां आपको चैटबॉक्स में Plus का साइन मिलेगा.
Image Credit: AI
+ साइन पर क्लिक करके आप फोटो को अपलोड करें. इसके बाद यूजर को प्रोम्ट देना होगा.
Image Credit: AI
ये प्रोम्पट कुछ ऐसा होगा, ' Turn this image in Studio Ghibli Theme' या 'Ghiblify this'.
Image Credit: AI
इसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना होगा और ChatGPT आपकी फोटो का Ghibli बना देगा. हालांकि, फ्री वर्जन में आप 1 या 2 ही तस्वीरों को कार्टून इमेज में बदल सकते हैं.
Image Credit: AI