31 Jan 2025
Author: Shivangi
फोन के इस्तेमाल से हमारा काफी काम आसान होता है. लेकिन इसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से आंखों के साथ-साथ दिमाग पर भी असर होता है.
Image Credit: Pexels
सबसे पहले ये सोचें कि आप फोन का इस्तेमाल कम क्यों करना चाहते हैं. इसके बाद फोन में ये देखें कि आप दिनभर में फोन पर कितना टाइम दे रहे हैं.
Image Credit: Pexels
फोन के अधिक उपयोग को रोकने के लिए फोन में मौजूद 'डिजिटल वेलबीइंग' का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे आपके चुने हुए ऐप्स खुद ही बंद हो जाएंगे.
Image Credit: Pexels
जिन ऐप्स के नोटिफिकेशन बार-बार आते हैं, उन नोटिफिकेशन को बंद कर दें.
Image Credit: Pexels
जब भी कुछ काम कर रहे हों, फोन को खुद से दूर रखने की कोशिश करें.
Image Credit: Pexels
बिना किसी कारण के फोन को यूज करने से बचें. इस आदत को धीरे-धीरे बदलने की कोशिश करें.
Image Credit: Pexels
अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं, उनसे बातें करें. इसके अलावा कुछ हॉबी भी अपना सकते हैं.
Image Credit: Pexels
सोने से कम से कम एक घंटे पहले फोन न चलाएं. इससे नींद और आंखों दोनों पर असर होता है. इसके अलावा फोन चलाने का एक समय तय करें.
Image Credit: Pexels