2 Mar 2025
Author: Suryakant
नए आईफोन की जितनी दीवानगी है, उतना ही क्रेज पुराने आईफोन का भी है.
Image Credit: ControlZ
इसका सबसे बड़ा कारण आईफोन का लंबे समय तक चलना है. हैंग नहीं होता और सॉफ्टवेयर अपडेट में Apple कोई भेदभाव नहीं करता.
Image Credit: ControlZ
पुराना आईफोन समझदारी वाला फैसला है मगर सही डिवाइस मिलने के नाम पर गरारी फंस जाती है. इसी चक्कर में कई बार एकदम बेकार फोन हाथ लग जाता है.
Image Credit: ControlZ
ऐसे में ControlZ आपकी मदद कर सकता है. पोर्टल पर आईफोन की लंबी रेंज उपलब्ध है. iPhone 11 से लेकर iPhone 14 तक कई स्टोरज ऑप्शन मिल जाते हैं.
Image Credit: ControlZ
जो आपको 5G नेटवर्क का मोह नहीं तो iPhone XR और iPhone 11 भी मिल जाएंगे.
Image Credit: ControlZ
सारे आईफोन कई सारे पैरामीटर्स पर चेक होने के बाद पोर्टल पर लिस्ट होते हैं. अगर किसी आईफोन में कोई पार्ट बदला गया है तो वो एप्पल का असल प्रोडक्ट होता है.
Image Credit: ControlZ
आईफोन कंपनी के अपने बॉक्स के साथ आता है. डब्बे में फोन के साथ केबल तो मिलती है मगर चार्जर नहीं होता.
Image Credit: ControlZ
ControlZ आईफोन पर 6 महीने की वारंटी मुहैया करवाती है. इसके साथ ईएमआई पर खरीदने का भी प्रबंध है.
Image Credit: ControlZ