'यूट्यूब' पर हजार व्यूज होने पर कितने पैसे मिलेंगे?

9 Dec 2024

Author: Shivangi 

YouTube पर कई ऐसे क्रिएटर हैं जो अपने चैनल के जरिए करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

YouTube

Image Credit: Pexels

लेकिन YouTube चैनल से आने वाले पैसे कई चीजों पर निर्भर करते हैं.

पैसे 

Image Credit: Pexels

YouTube चैनल को लेकर कई दफा लोगों के मन में सवाल आता है कि 1000 व्यूज होने पर कितनी कमाई होती होगी.

1000 व्यूज

Image Credit: Pexels

YouTube से आने वाले पैसे सिर्फ वीडियो पर डिपेंड नहीं करते हैं, बल्कि वीडियो पर आने वाले Ads पर भी निर्भर करते हैं.

निर्भर 

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि यूट्यूब के 1,000 व्यूज पर 1500 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन यह बात पूरी तरह सही नहीं है.

1000 

Image Credit: Pexels

उदाहरण के लिए अगर किसी वीडियो पर 5000 व्यूज आए हैं और उस वीडियो में ऐड कम हैं या फिर लोगों ने Ads को स्किप कर दिया है तो इस केस में पैसे कम आएंगे.

कम विज्ञापन कम पैसा  

Image Credit: Pexels

अगर किसी वीडियो पर लगभग 2000 व्यूज हैं, लेकिन उस पर ऐड चलाए गए हैं, तो इस केस में कई 5000 वाले व्यूज से कमाई ज्यादा होगी.

व्यूज

Image Credit: Pexels

YouTube की कमाई Google AdSense से होती है. क्रिएटर को पैसे तब मिलते हैं, जब उनकी कमाई $100 यानी 8 हजार तक पहुंच पाती है.

Google AdSense

Image Credit: Pexels