Date: Sep 05, 2023

By Suryakant

होंडा की पहली SUV 'एलिवेट'

मिड साइज SUV

जापानी कार मेकर होंडा ने भारत में अपनी पहली मिड साइज SUV 'एलिवेट' को लॉन्च कर दिया है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा से होगा.

Courtesy: Honda

कीमत

कार को 10.99 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शो-रूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो टॉप वैरिएंट में 15.99 लाख रुपए तक जाती है.

Courtesy: Honda

कलर्स

एलिवेट कार 4 वैरिएंट्स (SV, V, VX और ZX) और 10 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में आएगी.

Courtesy: Honda

डिजाइन

स्टाइल के मामले में एलिवेट HR-V, ZR-V और CR-V जैसे विदेशों में बिकने वाली नई होंडा SUV के समान दिखती है.

Courtesy: Honda

फीचर्स

एलिवेट 4,312mm लंबी, 1,650mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,650mm का है. इसका बूट स्पेस 458 लीटर का है.

Courtesy: Honda

डिजाइन

एलिवेट के ​​डिजाइन की बात करें तो पूरी कार बॉक्सी लुक में नजर आती है. इसके फ्रंट में पतले, LED हेडलाइट्स और दो गोल फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल दिया गया है.

Courtesy: Honda

इंफोटेनमेंट

एलिवेट में डैशबोर्ड के बीच में फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है. होरिजेंटल स्क्रीन 10.25 इंच की है जो क्रेटा जैसी है.

Courtesy: Honda

फीचर्स

कार में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फ़ीचर होंगे.

Courtesy: Honda

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146