05 Dec 2024
Author: Suryakant
Honda ने भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान Honda Amaze का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि कार का CVT ट्रांसमिशन 19.46kmpl का माइलेज देगा.
Image Credit: Honda
कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है जो टॉप वैरिएंट्स में 10.89 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Image Credit: Honda
Amaze में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पेरेटिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये E-20 कंप्लाइंट इंजन 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Image Credit: Honda
Honda Amaze का नया वर्जन 3 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. 2024 होंडा अमेज का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर 2024 से होगा.
Image Credit: Honda
ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है. साथ ही होंडा लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसी सुविधाओं के साथ (ADAS) भी मिलेगा.
Image Credit: Honda
न्यू जनरेशन Amaze में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे नए फीचर्स भी मिलेंगे.
Image Credit: Honda
कार के डेशबोर्ड पर डिजिटल क्लस्टर के साथ 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. सभी सीटों पर बेज लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट का भी जुगाड़ है.
Image Credit: Honda
होंडा Amaze के साथ 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलने वाली है. ग्राहक इसे अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ 7 साल तक बढ़ा सकते हैं.
Image Credit: Honda