27 Nov 2024
Author Author Name
होंडा ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवारी कर ली है. कंपनी ने Activa e और QC1 को पेश किया है.
Image Credit: Honda
Honda ने फिलहाल, दोनों गाड़ियों की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है. लेकिन दोनों ही मॉडल की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी.
Image Credit: Honda
Activa e में स्वेपेबल मतलब बदलने वाली बैटरी और QC1 में फिक्स्ड बैटरी मिलने वाली है. Activa e में 80 किमी की टॉप स्पीड हासिल करने की बात भी कही गई है.
Image Credit: Honda
कंपनी के मुताबिक Activa e एक बार फुल चार्ज करने पर 102 किलोमीटर चलेगी. QC1 में फुल चार्ज पर 80 किलोमीटर रेंज का दावा कंपनी ने किया है.
Image Credit: Honda
होंडा पहले एक साल में स्कूटर खरीदने वालों को 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी, तीन मुफ्त सर्विस और कॉम्प्लीमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है.
Image Credit: Honda
डिजाइन दोनों ही स्कूटर का तकरीबन एक जैसा है. मगर एक्टिवा-ई के रियर व्हील के साइड में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. वहीं, QC1 के रियर व्हील में हब मोटर दी गई है.
Image Credit: Honda
Activa e में रियर व्हील के साइड में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8hp की पावर और 22Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Image Credit: Honda
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट,पर्ल शैलो ब्लू, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक शामिल हैं.
Image Credit: Honda