23 May 2023
Credit: Shivangi
हाल ही में फ्लाइंग कार का डेब्यू हुआ है. इस कार को अमेरिकी कंपनी ने डेवलप किया है.
Credit: Hexa
इस कार का नाम 'हेक्सा' है. यह कार 4.5 मीटर चौड़ी और 2.5 मीटर ऊंची है. कार का वजन लगभग 196 किलोग्राम है.
Credit: Hexa
ये एक सिंगल सीट कार है. जिसकी लैंडिंग पानी और जमीन दोनों पर हो सकती है.
Credit: Hexa
भारत में भी महिंद्रा और मारुति-सुजुकी जैसे ऑटोमेकर फ्लाइंग कार बनाने पर काम कर रहे है.
Credit: Hexa
हेक्सा पानी में सेफ लैंड करने में सक्षम है. किसी भी टकराव से बचने के लिए कार में सेंसर लगा है. ये कार जमीन से 10मिटा ऊपर भी आसानी से उड़ सकती है.
Credit: Hexa
इसको चलाने के लिए सीट के आगे एक टच स्क्रीन दिया गया है. साथ ही इसमें वॉइस कंट्रोल की सुविधा भी है.
Credit: Hexa
कार के टच स्क्रीन डिस्प्ले में आसपास का क्षेत्र साफ-साफ देखा जा सकता है. जिसकी मदद से अन्य एयरक्राफ्ट से दूरी बनाई जा सकती है.
Credit: Hexa
कार के नीचे एक कैमरा लगा है. जो लैंडिंग के लिए स्विच करते ही एक्टिव हो जाता है. जिससे फ्लाइंग कार लैंडिंग पैड पर ऑटोमेटिक लेंड कर जाती है.
Credit: Hexa