16 Apr 2025
Author: Ritika
Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में Xtreme 125R का सिंगल-पीस सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर है.
Image Credit: HeroMotoCorp
Xtreme 125R की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये है. जो कि स्प्लिट-सीट ABS वैरिएंट के बरोबर है.
Image Credit: HeroMotoCorp
परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना पड़े इसलिए 124.7cc का एयर-कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा Xtreme 125R में. कंपनी का दावा है कि सिर्फ 5.9 सेकेंड में बाइक 0-60kmph की स्पीड पकड़ सकती है.
Image Credit: HeroMotoCorp
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5 स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है. वहीं, बाइक का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 66kmpl है.
Image Credit: HeroMotoCorp
बाइक के बेस मॉडल में ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जबकि नए सिंगल-पीस सीट ABS वर्जन में सिंगल चैनल ABS के साथ 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
Image Credit: HeroMotoCorp
Xtreme 125R को तीन कलर में पेश किया गया है. ये कलर कोबाल्ट ब्लू, फायरस्ट्रोम रेड और स्टैलियन ब्लैक हैं. इसके सभी वेरिएंट में रियर साइड पर 130mm ड्रम ब्रेक्स मिलेंगे.
Image Credit: HeroMotoCorp
बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और फ्यूल लेवल की इंफॉर्मेशन देने वाले फीचर्स दिए गए हैं.
Image Credit: HeroMotoCorp
Xtreme 125R में Xtreme 200S वाला ही हेडलाइट यूनिट और फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है. बाइक का टैंक एक्सटेंशन भी काफी शार्प है.
Image Credit: HeroMotoCorp