Date: June 26, 2023

By Manasi Samadhiya

IPhone यूजर्स को सरकार ने क्यों चेताया?

भारत सरकार ने iPhone यूजर्स के लिए खास चेतावनी जारी की है. 

सरकार ने कहा है कि कुछ iPhone यूजर्स को जल्द से जल्द अपना हैंडसेट अपडेट कर लेना चाहिए. 

'मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी' का कहना है कि फोन अपडेट न करना iPhone यूजर्स को भारी पड़ सकता है.

इंडियन कंप्यूटर एमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने भारत के iPhone यूजर्स को हैकर्स से सचेत रहने को कहा है.

CERT-In ने कहा है कि पुराने मॉडल्स जैसे कि iPhone 6s, iPhone 7 सीरीज, iPhone 8 सीरीज और iPhone SE फर्स्ट जेन हैंडसेट को यूजर्क पर हैकिंग का खतरा है.

iPad यूजर्स, जो iPad Air, Pro और Mini का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें भी iPadOS के लेटेस्ट वर्जन पर स्विच करने की सलाह दी गई है.

CERT-In ने बताया है कि Apple iOS और iPadOS पर चलने वाले आईफोन और आईपैड के करनेल और वेबकिट में परेशानियां हैं.

इसके चलते हैकर्स इन डिवाइसेस को अपना निशाना बना सकते हैं और यूजर की प्राइवेसी ब्रीच हो सकती है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146