Google का AI-powered रीडिंग ऐप 'Read Along'

13 Sep 2024

Author:  Suryakant

उत्तर प्रदेश में साल 2019 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर स्टार्ट हुआ 'Bolo' ऐप जिसे अब 'Read Along' के नाम से जाना जाता है. 

'Bolo'

Image Credit: Google

Read Along आज 4 करोड़ बच्चों की बेसिक शिक्षा का प्लेटफॉर्म बन चुका. 180 देशों के बच्चे इस AI-powered ऐप की मदद से अपनी भाषा में पढ़ाई कर रहे हैं.  

Read Along

Image Credit: Kaivalya Education

स्पीच बेस ऐप में हिन्दी अंग्रेजी समेत स्पेनिश और Portuguese जैसी कई भाषाओं का सपोर्ट है. ऐप की मदद से दूर-दराज के गावों के छोटे बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं. 

स्पीच बेस ऐप

Image Credit: Google

AI-powered ऐप का यूजर इंटरफ़ेस इतना सरल है कि बच्चे कुछ ही दिनों में एक मिनट में 45 शब्दों की जगह 100 शब्द पढ़ना सीख रहे.

cwpm इम्प्रूव हो गया

Image Credit: Google

Read Along आज भारत की कई लैंग्वेज जैसे हिन्दी, बांग्ला, मराठी सहित और कई देशों की अपनी लैंग्वेज मसलन स्पेनिश और अरेबिक में भी उपलब्ध है. इसमें 1 हजार से ज्यादा दिलचस्प कहानियों का संग्रह उपलब्ध है.

1 हजार स्टोरी 

Image Credit: Kaivalya Education

Read Along ने कंटेन्ट के लिए Storyweaver, Room to Read, Book Dash जैसे प्लेटफॉर्म से साझेदारी की है. ऐप ने British Council, Kutuki जैसे पब्लिशर्स से भी हाथ मिलाया है. 

पब्लिशर्स 

Image Credit: Google

आज की तारीख में 4 करोड़ से ज्यादा बच्चे 25 करोड़ से ज्यादा स्टोरीज Read Along पर पढ़ चुके हैं. इसमें स्पेन से लेकर राजस्थान के सिरोही के बच्चे भी शामिल हैं.

25 करोड़ कहानी 

Image Credit: Google

'Bolo' aka Read Along प्ले स्टोर पर मुफ़्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. 

प्ले स्टोर 

Image Credit: Kaivalya Education