08 May 2024
Credit: Suryakant
Google Wallet मतलब एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए गूगल का जरूरी प्रोडक्ट आज से इंडिया में उपलब्ध हो गया है.
Credit: Google
एक ऐसा ऐप जिसके अंदर यूजर फिलम टिकट से लेकर होटल बुकिंग स्टोर कर सकते हैं. कार्ड और दूसरी सर्विस से मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट स्टोर कर सकते हैं.
Credit: Google
कंपनी ने भारत के टॉप 20 ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है. इस पर आप अपने बोर्डिंग पास से लेकर इवेंट टिकट्स को स्टोर कर सकते हैं.
Credit: Google
आपने किसी भी ऐप से टिकट बुक की तो आप उसे सीधे वॉलेट में जोड़ सकते हैं. वॉलेट में टिकट स्टोर होगी तो वो फिलम स्टार्ट होने से पहले नोटिफिकेशन भी भेजेगा.
Credit: Google
Google Wallet में आप अपने तमाम पासेस, लॉयल्टी और गिफ्ट कार्ड्स को स्टोर कर सकते हैं.
Credit: Google
इस सर्विस से Google Pay पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वो एक UPI बेस्ड सर्विस है और ये एक कार्ड आधारित. इसलिए आप आगे भी सर्र से फोन निकालकर फर्र से पेमेंट कर पाएंगे.
Credit: Google
Google Wallet कोई नई सर्विस नहीं है. साल 2011 में भी इसको गाजे-बाजे के साथ लॉन्च किया गया मगर सर्विस कुछ खास चली नहीं.
Credit: Google
अब गूगल इसी को री-डिजाइन और री-इन्ट्रोडूस कर रहा. मुकाबला Apple Wallet और सैमसंग वॉलेट से है.
Credit: Google