19 Nov 2024
Author: Suryakant
गूगल प्ले की साल 2024 के बेस्ट इंडियन ऐप्स की लिस्ट आ गई है. इस साल की लिस्ट में शामिल 7 में से 5 ऐप्स के डेवलपर्स इंडियन हैं.
Image Credit: Google Play
ऐप्स का सिरमौर बना है Alle. फैशन को लेकर आमतौर हम सभी उलझन में रहते हैं. क्या ट्रेंड में है और क्या नहीं. Alle आपका AI stylist से जो शादी से लेकर ऑफ़िस में क्या पहने, उसके बारे में आपको सलाह देगा.
Image Credit: Google Play
मैसेजिंग ऐप्स सबका चहेता है मगर इस बार इसको अवार्ड मिला है multi-device सपोर्ट के लिए. ऐप ने पिछले कुछ सालों में एक अकाउंट को कई डिवाइस में लॉगिन करने के फीचर्स पर खूब काम किया है.
Image Credit: Google Play
AI के जमाने का न्यूज़ ऐप. ऐप दुनिया-जहान के भरोसे के सोर्स से न्यूज़ उठाता है. यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से न्यूज़ को कस्टमाइज कर सकते हैं. ऐप में किड्स मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Image Credit: Google Play
आपके खर्चे-पानी से लेकर रुपये पैसे का हिसाब रखने वाला ऐप. कितनी कमाई हुई और कितना खर्च हुआ. सबका हिसाब रखेगा रे तेरा 'फोल्ड'
Image Credit: Google Play
अच्छी आदत के फायदे ही फायदे हैं. बात चाहे सुबह जल्दी उठने की हो या फिर रात में जल्दी सोने की. रही बात इसको ट्रैक करने की तो उसके लिए Rise Habit Tracker ऐप है.
Image Credit: Google Play
हाल ही में पैरेंट बने हैं और न्यू बोर्न बेबी की चिंता है तो Baby Daybook आपके लिए है. बच्चे को मम्मी का दूध कब पिलाना है और कब डायपर बदलना है. बेबी की स्लीप साइकिल भी इसी ऐप से ट्रैक हो सकती है.
Image Credit: Google Play
Sony LIV को परिचय की जरूरत नहीं मगर इसके परिचय में एक बात और जोड़ लीजिए. ऐप को गूगल प्ले पर बड़ी स्क्रीन वाले ऐप का अवार्ड मिला है. मतलब फ़ोन के साथ स्मार्ट टीवी पर भी भौकाल बना हुआ है.
Image Credit: Google Play