20 Mar 2025
Author: Suryakant
फ्लैग्शिप 9 सीरीज को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद गूगल बाबा इसका किफायती वर्जन पिक्सल 9a लेकर आया है. हालांकि कीमत को देखते हुए ये एक प्रीमियम मिडरेंज फोन है.
Image Credit: Google
पिक्सल 9a के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 49,999 रुपये है. टेक दिग्गज ने इसकी उपलब्धता पर अभी कोई जानकारी नहीं दी है. फोन अप्रैल से मार्केट में मिल सकता है.
Image Credit: Google
पिक्सल 9a में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस बढ़कर 2,700 nits हो गई है. आखिरकार बैक पैनल पर कैमरा बंप भी नहीं दिखेगा.
Image Credit: Google
फोन के पीछू तरफ 48-megapixel का मेन शूटर और 13-megapixel का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा. गूगल ने क्लोज अप शॉट्स के लिए मेन सेंसर में मैक्रो मोड का भी प्रबंध किया है.
Image Credit: Google
गूगल का फोन है तो लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 तो मिलेगा ही सही. स्टॉक एंड्रॉयड के साथ 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट भी आप रख ही लीजिए.
Image Credit: Google
रिफ्रेश डिजाइन वाले फोन में गूगल की अपनी चिपसेट Tensor G4 लगी है. रील-रील खेलने के लिए 13-megapixel का फ्रन्ट शूटर भी मिलने वाला है.
Image Credit: Google
पिक्सल 8a की 4,402mAh बैटरी के मुकाबले पिक्सल 9a में 5,100mAh बैटरी लगी है. 23W फास्ट चार्जिंग के साथ Qi वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है.
Image Credit: Google
धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है. फोन तीन रंगों, Iris, Porcelain, Obsidian में उपलब्ध होगा.
Image Credit: Google