पिक्सल फोल्ड फोन अब भारत में भी 

14 Aug 2024

Author: Suryakant

गूगल ने पिक्सल 9 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बार अपने पोर्टफोलियो में तीन स्मार्टफोन, Pixel 9, Pixel 9 Pro, और Pixel 9 Pro XL बाजार में उतारे हैं.

तीन का तड़का 

Image Credit: Google

पिक्सल 9 कंपनी की फ़्लैगशिप सीरीज का सबसे सस्ता फोन है. फोन के 12 जीबी वाले बेस मॉडल का दाम 74,999 रुपये है. Tensor G4 चिपसेट वाले इस फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा.

पिक्सल 9 कीमत 

Image Credit: Google

Pixel 9 Pro की कीमत 94,999 रुपये से स्टार्ट होती है. 6.3 इंच वाले इस फोन में LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में 16 जीबी रैम, 48 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा और 4700mAh बैटरी मिलने वाली है. 

Pixel 9 Pro

Image Credit: Google

Pixel 9 Pro XL का दाम 1,14,999 रुपये है. 6.8 का LTPO OLED डिस्प्ले जिसे Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा. फोन 5,060mAh बैटरी के साथ आने वाला है.  

Pixel 9 Pro XL

Image Credit: Google

दोनों ही फोन में ट्रिपल कैमरा असेंबली है. 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर और 48 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस मिलने वाला है.

कैमरा आप्टिक्स

Image Credit: Google

गूगल का इंडिया में पहला फोल्ड. G4 Tensor चिपसेट की ताकत वाले फोल्ड में 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरज मिलेगा. फोल्ड का दाम 1,72,999 रुपये है. 

Pixel 9 Pro Fold

Image Credit: Google

फोल्ड में 6.3 कवर डिस्प्ले और 8 इंच का Super Actua Flex इनर डिस्प्ले मिलने वाला है. 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 10.8 मेगपिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस भी फिट किया गया है.

डिस्प्ले और कैमरा आप्टिक्स

Image Credit: Google

पिक्सल सीरीज की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे भारत में ऑफ़लाइन स्टोर जैसे Croma, Reliance Digital से भी खरीदा जा सकेगा. कंपनी तीन शहरों में सर्विस सेंटर भी ओपन करने जा रही. 

ऑफ़लाइन उपलब्धता 

Image Credit: Google