Theft Protection में आया नया फीचर 

24 Jan 2025

Author: Suryakant

Google के मालिकाना हक वाले Android ने पिछले साल यानी 2024 में स्मार्टफोन को चोरी से बचाने के लिए Theft Protection फीचर इनेबल किया था. 

Theft Protection

Image Credit: Google

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अगर ये फीचर ऑन है तो जैसे ही कोई फोन छीनने की कोशिश करेगा तो फोन की स्क्रीन खुद से लॉक हो जाएगी. 

स्क्रीन लॉक

Image Credit: Google

थेफ्ट प्रोटेक्शन में एक और फीचर है ऑफलाइन डिवाइस लॉक का. अगर फोन का इंटरनेट बंद किया गया है तो भी फोन खुद से लॉक हो जाएगा. 

Offline Device Lock

Image Credit: Google

जो आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो इस फीचर के मदद से फोन लॉक किया जा सकता है. इसके साथ लॉक स्क्रीन पर मोबाइल नंबर या कोई संदेश भी चस्पा किया जा सकता है. 

Remote Lock

Image Credit: Google

थेफ्ट प्रोटेक्शन का एक और जरूरी फीचर है फोन की लोकेशन तलाश करना और डिवाइस का पूरा डेटा हटाना. 

Find & Erase Device

Image Credit: Google

इस कमाल धमाल फीचर को अब और मजबूत किया गया है. अब इसमें Identity Check को भी जोड़ दिया गया है. 

Identity Check

Image Credit: The Sam

मतलब फोन चोरी हो गया और चोर को आपका पिन भी पता है तो भी फोन खुलने से रहा. फोन कहेगा पहले अंगूठा लगाओ या फिर चेहरा दिखाओ. 

पहचान कौन

Image Credit: Google

हाल-फिलहाल इस फीचर को गूगल पिक्सल स्मार्टफोन और सैमसंग ONE UI7 यूजर इंटरफ़ेस वाले फोन के लिए रोलआउट किया गया है.

पिक्सल और सैमसंग

Image Credit: Google