10 Dec 2024
Author: Suryakant
गूगल पर जब सर्च की बात आई तो IPL सबसे आगे रहा. वैसे भी हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. ऐसे में आईपीएल का टॉप पर रहना कोई बड़ी बात नहीं.
Image Credit: Google
इधर सूर्या भाई कैच पकड़े, उधर T20 World Cup सर्च में स्टेडियम से बाहर हो गया. भारत की फाइनल में जीत और क्रिकेट के लिए दीवानगी ने इसे सर्च में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया.
Image Credit: Google
कार्यकर्ताओं के हिसाब से देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी को भी गूगल पर खूब सर्च किया गया. नतीजतन लिस्ट में तीसरा पायदान मिला.
Image Credit: Google
हमारे देश में चुनाव एक निरंतर चलने वाली प्रोसेस है. ऐसे में साल 2024 तो जनरल इलेक्शन का साल था. देश और दुनिया की नजरें चुनाव परिणाम पर थी. सर्च भी खूब हुआ.
Image Credit: Google
चार सालों में एक बार होने वाला खेलों का महाकुंभ. सर्च में तो दिखना ही था. मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रांज पर निशाना लगाया तो विनेश फोगाट ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
Image Credit: Google
गर्मी साल-दर -साल बढ़ती जा रही मगर इस साल तो कहर ही बरपा दिया. दिल्ली में 50 डिग्री के ऊपर मर्करी जाने की खबर आई. नतीजा गूगल सर्च में भी गर्मी बढ़ी.
Image Credit: Google
रतन टाटा को परिचय की जरूरत नहीं. इस साल 9 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. निधन के बाद भी उनकी चर्चा कम नहीं हुई है. टाटा की वसीयत ने भी खूब ध्यान खींचा.
Image Credit: Google
देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी को भी गुगल पर खूब सर्च किया गया. इसके साथ Stree 2, Azerbaijan, Ayodhya, Akaay, जैसे शब्द भी सर्च में खूब खोजे गए.
Image Credit: Google