31 Dec 2024
Author: Suryakant
AI से फोटो और वीडियो बनाने वाले टूल्स भतेरे हैं. समझ नहीं आता कौन सा अच्छा है, कौन सा मुफ्त है और किसमें पीसा खर्च करना होगा. इसलिए हमने लिस्ट बना दी है.
Image Credit: parasmadan.in
AI इमेज के लिए अपना प्यारा-दुलारा WhatsApp ज़िंदाबाद. चैट स्क्रीन पर सबसे ऊपर AI का छल्ला घूमता है. तस्वीर बना लीजिए और फिर clipdrop.co/uncrop पर जाकर मनचाही साइज में काट लीजिए.
Image Credit: parasmadan.in
अब जो थोड़ा ग्राफिक्स वाला काम है तो फिर ideogram आपके लिए है. इधर आपने टेक्स्ट लिखा उधर आपके मन की तस्वीर स्क्रीन पर फड़फड़ाने लगेगी.
Image Credit: parasmadan.in
1000 से ज्यादा स्टाइल पहले से उपलब्ध हैं और फिर आगे आपकी क्रिएटिविटी. ऐप का मुफ्त वाला वर्जन भी है और प्रीमियम वाले का भी प्रबंध है.
Image Credit: parasmadan.in
AI इमेज की बात हो रही तो गूगल बाबा कैसे पीछु रहेंगे. Gemini 2.0 आपके लिए उपलब्ध है. ऐप का वेब वर्जन भी है और मोबाइल ऐप भी.
Image Credit: parasmadan.in
Gemini आपके हिसाब से AI इमेज जनरेट करेगा मगर थोड़ी कसर रह जाती है. लेकिन जो आपको बेसिक तस्वीरें ही चाहिए तो फिर टेंशन नक्को.
Image Credit: parasmadan.in
फोटो खूब बना लिए, अब वीडियो पर फोकस करते हैं. वीडियो बनाने के लिए imagine.art बढ़िया टूल है. हालांकि मुफ्त में जुगाड़ कम है मगर प्रीमियम वर्जन शानदार है.
Image Credit: parasmadan.in
ChatGPT बनाने वाले Open AI का वीडियो बनाने वाला टूल. एकदम रियल जैसे वीडियो बनाता है मगर मुफ्त नहीं है. अब सोरा से असल में हो रहा, वो आप हमें बताना. टूल्स की जानकारी जुटाने के लिए पारस मदान का शुक्रिया.
Image Credit: parasmadan.in