भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

16 Sep 2024

Author: Manas

भारत में गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर महीने लगभग डेढ़ लाख से अधिक नई कारें सड़क पर आ रही हैं.

डेढ़ लाख कारें 

Image Credit: Google

तो जानते हैं भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कारों के बारे में. सभी आंकड़े अगस्त 2024 के हैं.

Top Selling Cars

Image Credit: Google

अगस्त 2024 में स्विफ्ट भारत की छठी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. मारुति ने स्विफ्ट की 12,844 यूनिट्स बेची हैं.

Maruti Suzuki Swift

Image Credit: Google

अगस्त 2024 में टाटा पंच पांचवी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. टाटा ने पंच की 15,642 यूनिट्स बेची हैं. 

Tata Punch

Image Credit: Google

सेल के मामले में वैगनआर चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. मारुति ने अगस्त 2024 में इसकी 16,450 यूनिट्स बेची हैं.

WagonR

Image Credit: Google

हुंडई की क्रेटा अगस्त 2024 की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. हुंडई ने इसकी 16,762 यूनिट्स बेचीं.

Hyundai Creta

Image Credit: Google

मारुति सुज़ूकी की ये गाड़ी दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. कंपनी ने अगस्त में इसकी 18,850 यूनिट्स बेची हैं.

Ertiga

Image Credit: Google

मारुति सुज़ूकी की इस कार को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. अगस्त की टॉप सेलर रही इस कार के 19190 यूनिट्स बिके.

Brezza

Image Credit: India Today