मिडरेंज फोन मिलेंगे बजट में 

25 Sep 2024

Author: Manas

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर 27 सितंबर से सेल शुरू हो रही है. फ्लिपकार्ट 'बिग बिलियन डेज़' और अमेजॉन के 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' में कई स्मार्टफोन्स 20 हज़ार से कम कीमत में मिलेंगे.

बंपर सेल

Image Credit: Business Today

इन फोन्स की कीमत 15 हज़ार से 20 हज़ार के बीच रहने वाली है.

बजट सेगमेंट

Image Credit: Smartprix

इस बजट सेगमेंट में इन स्मार्टफोन्स में बढ़िया कैमरा, अच्छा प्रोसेसर और साफ-सुथरा यूज़र इंटरफेस मिलेगा. 

बजट सेगमेंट

Image Credit: Smartprix

Techno के इस फोन का डिज़ाइन DSLR जैसा है. कार्ड डिस्काउंट के साथ 20 हज़ार से नीचे की कीमत पर उपलब्ध है. 

Camon 30 5G

Image Credit: Tecno

ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आने वाले इस फोन में दमदार बैटरी के साथ कस्टम मेड प्रोसेसर मिलता है. स्टॉक एंड्राइड के साथ आने वाले ये फोन फ्लिपकार्ट की सेल में 18,999 रुपये में मिलेगा.

Nothing Phone (2A)

Image Credit: Nothing

अपने यूनिक बैक पैनल और लेदर फिनिश की वजह से ये फोन बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. Snapdragon 7Gen1 प्रोसेसर से लैस फोन सेल में 15 हज़ार के आसपास मिल जाएगा.

Samsung Galaxy F55 5G

Image Credit: Samsung

फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर और Funtouch ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. सेल में ये फोन आपको 15 हज़ार के आसपास मिल जाएगा.

Vivo T3 5G

Image Credit: Vivo

Nothing के सब ब्रांड का ये पहला फोन है. इसमें साफ-सुथरे सॉफ्टवेयर के साथ मज़बूत बैटरी देखने को मिलेगी. बैक पैनल में 4 स्क्रू लगे हैं जो अपने अनुसार बैक पैनल बदलने की छूट देते हैं. फ्लिपकार्ट की सेल में आप इस फोन को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

CMF Phone 1

Image Credit: CMF