17 Mar 2025
Author: Ritika
फाइनेंसियल फ्रॉड ममी फिलम के बिच्छुओं जैसे हैं. कितने ही खत्म कर दो, नए आ जाते हैं. ऐसे में इनसे बचने का सबसे बढ़िया तरीका सावधानी है.
Image Credit: Pexels
ठगों के कांटे से बचने के तमाम तरीके हैं मगर हमने जाना एक्सपर्ट से. हमने बात की InnefuLabs के सीईओ Tarun Wig से.
Image Credit: Pexels
एक से भले दो. मतलब सिर्फ पासवर्ड से काम नहीं चलेगा. OTP से लेकर पासवर्ड और चेहरे की पहचान बताने के लिए Multi-Factor Authentication (MFA) का इस्तेमाल कीजिए.
Image Credit: Pexels
जब दरवाजा खुला ही नहीं होगा तो फिर कोई अंदर कैसे आएगा. मतलब फर्जीवाड़े वाले कॉल्स और एसएमएस को ब्लॉक कीजिए. फोन में कई सारे फीचर आते हैं. अगर दिक्कत ज्यादा है तो भतेरे ऐप्स भी उपलब्ध हैं.
Image Credit: Pexels
पुलिस किसी को फोन पर अरेस्ट नहीं करती. खुद पीएम मोदी इसके बारे में 'मन की बात' में बता चुके हैं. ऐसे ही कोई बैंक ईमेल या मैसेज पर लेनदेन नहीं करता. अगर आपने कुछ गलत किया ही नहीं तो फिर क्यों डरना.
Image Credit: Pexels
अंगूठा लगाओ और ठगों को ठेंगा दिखाओ. बोले तो जितना हो सके उतना Biometric Authentication का इस्तेमाल करें.
Image Credit: Pexels
क्रेडिट स्कोर का अपडेट रखना भी बेहद जरूरी है. साल भर में एक बार अपनी क्रेडिट हिस्ट्री जरूर चेक कीजिए. बैंक स्टेटमेंट पर भी बारीकी से नजर रखिए.
Image Credit: Pexels
सारी सावधानी के बाद भी अगर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत सरकारी मदद लीजिए. इसमें लाज-संकोच की कोई जगह नहीं है.
Image Credit: Pexels