बजट वाली ऑटोमेटिक कारें 

27 Mar 2025

Author: Ritika

ऑटोमेटिक कार नाम पढ़ते ही दिमाग में ख्याल आता है. अच्छी तो होती है मगर 'महंगी' भी तो है. लेकिन अब ऐसा नहीं है. हर ऑटोमेटिक कार महंगी नहीं होती है.

ऑटोमेटिक कार

Image Credit: Social Media

आज कुछ ऐसी ऑटोमेटिक कारों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप 10 लाख से कम दाम में खरीद सकते हैं.

सस्ती ऑटोमेटिक कार

Image Credit: Social Media

Tata Nexon Smart Plus AMT का शुरुवाती दाम 9.59 लाख (एक्स शोरूम) है. Tata Nexon में आपको एसयूवी का फील तो मिलेगा ही सही, साथ में 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग का सुकून भी. 

Tata Nexon

Image Credit: Social Media

शानदार डिजाइन और अच्छे इंटीरियर वाली मारुति Fronx के ऑटोमेटिक वर्जन Delta AMT का दाम 8.88 लाख (एक्स शोरूम) से स्टार्ट होता है. कंपनी एक लीटर पेट्रोल में 22.89 किलोमीटर चलने का दावा भी करती है. 

Maruti FRONX

Image Credit: Social Media

बजट में कार की 'डिजायर' को पूरा करने का नाम है Maruti Dzire. सदाबहार सेडान का नया वर्जन अभी कुछ महीने पहले ही सड़कों पर आया है. ऑटोमेटिक वर्जन 8.34 लाख (एक्स शोरूम) से स्टार्ट हो जाता है.

Maruti Dzire

Image Credit: Social Media

बजट में एक भरोसे की कार की बात होगी तो Maruti Swift का नाम उस लिस्ट में होगा ही. मार्केट में कितने मॉडल आए और चले गए. स्विफ्ट का भौकाल एकदम टाइट है. इसका ऑटोमेटिक वर्जन 7.79 लाख (एक्स शोरूम)से स्टार्ट हो जाता है.

Maruti Swift

Image Credit: Social Media

Tata Punch का नाम ही काफी है. कार का जलवा इतना है कि इसने बिक्री में मारुति का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ऑटोमेटिक वर्जन 5.99 (एक्स शोरूम)लाख से स्टार्ट हो जाता है.  

Tata Punch

Image Credit: Social Media

आम आदमी को जब अपनी पहली कार लेना होती है तो सबसे पहला नाम Maruti Wagon R होता है. कार कम इमोशन कह सकते हैं. इसका ऑटोमेटिक वर्जन 5.64 लाख (एक्स शोरूम) से स्टार्ट हो जाता है. 

Maruti Wagon R

Image Credit: Social Media