26 Nov 2024
Author: Suryakant
कभी SONY के साथ गलबहियां करके स्मार्टफोन बनाने वाली और communication की दिग्गज Ericsson ने भारत में 5G पर दिलचस्प रिपोर्ट पेश की है.
Image Credit: Ericsson
5G डेटा के इस्तेमाल में भारतीय सबसे आगे चल रहे. औसतन हर भारतीय यूजर महीने का 32 जीबी डेटा खर्च कर देता है. 2030 तक ये खपत 66 जीबी होगी.
Image Credit: Ericsson
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 के आखिर तक भारत में 5G यूजर्स की संख्या 27 करोड़ के अल्ले-पल्ले होगी.
Image Credit: Ericsson
साल 2030 तक भारत में 97 करोड़ यूजर्स 5G सर्विस का इस्तेमाल कर रहे होंगे. ये उस समय के कुल सब्सक्राइबर का 74 फीसदी होगा.
Image Credit: Ericsson
दुनिया में 5G सर्विस सबसे तेजी से इंडिया में बढ़ी है. इस साल के अंत तक 95 फीसदी यूजर्स के पास 5G तकनीक का एक्सेस होगा.
Image Credit: Ericsson
6G सर्विस के साल 2029 तक टेस्टिंग फेज से बाहर आने की उम्मीद है. साल 2030 तक यूजर्स इसका बेसिक एक्सेस कर सकेंगे.
Image Credit: Ericsson
67 फीसदी 5G स्मार्टफोन यूजर्स अगले पांच साल में Gen AI बेस्ड ऐप्स इस्तेमाल कर रहे होंगे. हर तीसरा स्मार्टफोन यूजर AI-powered फीचर्स को कैमरे से भी ज्यादा जरूरी मानता है.
Image Credit: Ericsson
हर 6 में से 1 यूजर बेहतर 5G अनुभव के लिए आज के मोबाइल टैरिफ के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा पैसा खर्च करने को तैयार है.
Image Credit: Ericsson