PF अकाउंट से आसानी से मिलेंगे लाख रुपए 

17 May 2024

Credit: Shivangi

हाल ही में ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सॉल्यूशन शुरू किया है. जिसमें अब ऑटोमैटिक तरीके से क्लेम को सेटल कर दिया जाएगा.

ऑटो क्लेम सॉल्यूशन 

Credit: Shivangi

पहले इस प्रोसेस से सिर्फ बीमारी के समय में ही पैसा निकाल सकते थे. पर अब शिक्षा, शादी और घर खरीदने के लिए भी पैसा निकाला जा सकेगा.

शिक्षा

Credit: Shivangi

ईपीएफओ ने ऑटो मोड के जरिए क्लेम सेटलमेंट की राशि को भी 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है. शादी वाले केस में एडवांस फंड निकाल सकते हैं. 

ईपीएफओ सेटलमेंट 

Credit: Shivangi

अगर आप बीमारी के कारण ईपीएफओ का एडवांस क्लेम करना चाहते हैं तो इसमें कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

एडवांस क्लेम

Credit: Shivangi

मेडिकल खर्च के लिए एडवांस क्लेम करने की स्थिति में आपको डॉक्टर या कंपनी द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

मेडिकल खर्च  

Credit: Shivangi

घर या शादी के खर्च के लिए एडवांस क्लेम करना चाहते हैं तो आपको कम से कम ईपीएफओ मेंबर बने 7 साल से अधिक का वक्त पूरा होना जरूरी है.   

शादी

Credit: Shivangi

ईपीएफओ विड्रॉल के लिए आपको फॉर्म 31 ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.

क्लेम प्रोसेस 

Credit: Shivangi

ऑनलाइन सर्विसेज में क्‍लेम सेक्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा. फिर उस कारण के बारे में बताना होगा, जिस वजह से आप पैसा निकालना चाहते हैं.  

आसान प्रोसेस

Credit: Shivangi