Dyson OnTrac headphones की पहली झलक 

13 Sep 2024

Author: Suryakant 

Dyson ने आखिरकार अपने पहले audio-only हेडफोन्स OnTrac की भारत में लॉन्च डेट बता ही दी है. कंपनी के अल्ट्रा प्रीमियम हेडफोन्स 23 सितंबर को बाजार में दस्तक देंगे.

Dyson OnTrac

Image Credit: Dyson

Dyson ने अभी तक OnTrac हेडफोन्स की कीमतों के बारे में नहीं बताया है मगर इसकी प्री-बुकिंग वेबसाइट पर स्टार्ट हो गई है. कंपनी ने अमेरिकी बाजार में इनको 500 डॉलर (₹41000) में लॉन्च किया था.. 

कीमत

Image Credit: Dyson

यूजर्स लॉन्च से पहले भी हेडफोन्स का लाइव अनुभव ले सकते हैं. कंपनी के सेलेक्ट स्टोर्स पर 12 सितंबर से इनको डिस्प्ले किया जा चुका है. 

Dyson Demo stores

Image Credit: Dyson

रैपर बादशाह हेडफोन्स के ब्रांड एंबेसडर होंगे. Dyson ने हेडफोन्स के साथ उनकी एक झलक भी दिखाई है.

बादशाह बने एंबेसडर

Image Credit: Dyson

OnTrac हेडफोन्स को म्यूजिक लवर्स अपने हिसाब से डिजाइन कर पाएंगे. बोले तो Ear कुशन के रंग से लेकर Outer Caps के लिए 2000 से ज्यादा ऑप्शन मिलने वाले हैं. 

customizable स्टाइल

Image Credit: Dyson

Dyson के मुताबिक OnTrac हेडफोन्स में अपने सेगमेंट का सबसे बेहतर नॉइज़ कैंसिलेशन मिलने वाला है. कंपनी दावा करती है कि हेडफोन्स 40dB तक शोर को कम करते हैं.

नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC)

Image Credit: Dyson

OnTrac हेडफोन्स में कंपनी के मुताबिक (ANC) इनेबल होने पर भी 55 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा. 10 मिनट चार्ज में खोंसने पर अढ़ाई घंटे का म्यूजिक मिलेगा. 

बैटरी बैकअप 

Image Credit: Dyson

कनेक्टिविटी के लिए हेडफोन्स में Bluetooth 5.0 मिलेगा. यूजर्स MyDyson ऐप की मदद से कई सारे फीचर्स कंट्रोल कर सकेंगे.

Bluetooth 5.0

Image Credit: Dyson