19 July 2024
Author: Suryakant
Vaccum Cleaner से लेकर Air purifier और Hair Care प्रोडक्टस बनाने वाली Dyson अब हेयर क्लिप लेकर आई है.
Image Credit: Dyson
Dyson Hair Clip के दो मॉडल लॉन्च किये गए हैं. x2 Sectioning हेयर क्लिप और x2 Wide हेयर क्लिप. कंपनी के मुताबिक इनको हर तरह के बालों पर लगाया जा सकता है.
Image Credit: Dyson
Dyson Hair Clip की कीमत 39.99 डॉलर मतलब ₹3346 के अल्ले-पल्ले है. फिलहाल इसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है.
Image Credit: Dyson
कंपनी के मुताबिक हेयर क्लिप को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि बालों और सिर की स्किन के बीच किसी भी किस्म की असुविधा नहीं होती है.
Image Credit: Dyson
बालों को उलझने से बचाने के लिए और बेहतर ग्रिप के लिए Dyson Hair Clip में सिलिकॉन बैंड का इस्तेमाल किया गया है.
Image Credit: Dyson
हेयर क्लिप को काफी चौड़ा बनाया गया है जिसकी वजह से बड़े बालों को भी बांधने में कोई दिक्कत नहीं होती है.
Image Credit: Dyson
हेयर क्लिप के Side teeth इस तरह से डिजाइन किये गए ताकि घने से लेकर लंबे बालों को अच्छी तरीके से ग्रिप मिले.
Image Credit: Dyson
Dyson Hair Clip को कंपनी के इनहाउस डिजाइन सेंटर में तैयार किया गया है. लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए इसके कई कठिन टेस्ट भी किये गए हैं.
Image Credit: Dyson