Date: Oct 17, 2023

By Suryakant

डुकाटी की नई एडवेंचर बाइक

एडवेंचर बाइक

लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने अपनी एडवेंचर बाइक मल्टीस्ट्राडा V4 रैली को भारत में लॉन्च किया है.

 Courtesy: Ducati

कीमत

मल्टीस्ट्राडा V4 के रेड कलर वेरियंट की कीमत 29.72 लाख रुपये से शुरू होती है तो मैट ब्लैक वेरिएंट 30.03 लाख रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) से स्टार्ट होता है.

 Courtesy: Ducati

इंजन

मल्टीस्ट्राडा V4 रैली में 1158cc का लिक्विड-कूल्ड V4 इंजन दिया गया है, जो 170 hp और 125 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

 Courtesy: Ducati

गियरबॉक्स

इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है और इसमें स्मूथ गियर शिफ्ट के लिए स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है.

 Courtesy: Ducati

फ्यूल टैंक

V4 रैली में खास तौर 30-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाकर 230 mm किया गया है जो डुकाटी की अन्य बाइकों से 100 mm से ज्यादा है.

 Courtesy: Ducati

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर कॉर्निरिंग ABS के साथ सिंगल चैनल डिस्क ब्रेक मिलते हैं. बाइक के साथ इंटरकॉम सिस्टम से लैस हेलमेट भी मिलता है.

 Courtesy: Ducati

फीचर्स

मोटरसाइकिल में चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंड्यूरो मिलते हैं. इंडियन मार्केट में बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू R1250 GS से होगा.

 Courtesy: Ducati

पावर मोड

डुकाटी ने इस एडवेंचर बाइक के साथ एक नया ऑफ-रोड पावर मोड भी पेश किया है, जो पावर को 115 hp तक सीमित रखता है, जिससे बाइक को कंट्रोल करना आसान हो जाता है.

 Courtesy: Ducati

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146