22 May 2024
Credit: Shivangi
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस लेने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन RTO में टेस्ट देने से घबराते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.
Credit: Pexels
1 जून से आप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों या ड्राइविंग स्कूल में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं.
Credit: Pexels
New Driving License Rules 2024 आने वाली 1 जून से प्रभावी होंगे. बोले तो लाइसेंसी ड्राइवर बनने का सफर थोड़ा आसान हो सकता है.
Credit: Pexels
Light Motor Vehicles के लिए आपको 4 हफ्ते के अंदर 29 घंटे की ट्रेनिंग लेना होगी. इसमें 8 घंटे का किताबी ज्ञान और 21 घंटे का प्रेक्टिकल होना जरूरी होगा.
Credit: Pexels
HHeavy Motor Vehicles के लिए 6 हफ्ते के अंदर 38 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी होगी. 31 घंटे का प्रेक्टिकल और 8 घंटे का कागज पत्री का काम होगा .
Credit: Pexels
बात करें फीस की तो लर्निंग लाइसेंस के लिए 150 रुपये और टेस्ट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा. फाइनल टेस्ट के लिए 300 रुपये लगेंगे जो पास नहीं होने तक हर बार देने पड़ेंगे.
Credit: Pexels
सब कुछ सही रहा तो फिर कार्ड के लिए अलग से 200 रुपये देने होंगे. लाइसेंस रीन्यू करवाना है तो फीस 200 रुपये है. ड्राइविंग लाइसेंस मिलने की तारीख से 20 साल तक वैलिड होता है.
Credit: Pexels
अपने लाइसेंस को 40 साल की उम्र के बाद 10 साल और फिर 5 साल बाद अपडेट भी कराना होता है.
Credit: Pexels