07 Apr 2025
Author: Ritika
US President Donald Trump और उनका ट्रंप टैरिफ इस समय सबसे बड़ा की-वर्ड है. हाल ही में Donald Trump ने दुनिया के कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने वाली नीति का एलान किया.
Image Credit: India Today
डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 27 प्रतिशत और चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद कई चीजों के दाम बढ़ सकते हैं.
Image Credit: India Today
उदाहरण के लिए आईफोन प्रो मैक्स का बेस मॉडल 2 लाख के अल्ले-पल्ले सेट हो सकता है. भारत में अभी इसका दाम 1 लाख 44 हजार 900 रुपये है.
Image Credit: Pexels
आज भी अमेरिका के मुकाबले इंडिया में आईफोन 40-45 फीसदी महंगा है. मगर अब ये और महंगा (Trump tariffs) हो सकता है. महंगा तो क्या भयंकर महंगा हो सकता है.
Image Credit: Pexels
डॉनल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' की घोषणा करते हुए टैरिफ दरों का एलान किया. उन्होंने भारत पर 27 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. साथ ही चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है.
Image Credit: Pexels
ये एक किस्म का रेसिप्रोकल टैरिफ है. मतलब जितना तुम लगाओगे उतना हम भी ठोकेंगे. माने भारत अमेरिका से आने वाली चीजों पर (आयात) जितना टैरिफ लगाता है, उतना ही टैरिफ वहां भेजे जाने वाली चीजों (निर्यात) पर भी लगेगा.
Image Credit: Pexels
हालांकि ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने ‘दयालुता’ भरा रुख अपनाया है. क्योंकि उन्होंने अमेरिका पर लगाए जाने वाले टैरिफ का करीब आधा टैक्स ही लगाया है.
Image Credit: Pexels
भारत में आईफोन की कीमत बढ़ने की सबसे बड़ी वजह ये है कि भारत में आईफोन के सारे पार्ट्स बाहर से ही आते हैं. इंडिया में उनको असेम्बल करके बेचा जाता है, वो भी बेस मॉडल.
Image Credit: IMDb