20 Apr 2025
Author: Ritika
'फोन' आज हमारी लाइफ अहम हिस्सा बन चुका है. हर जगह ये हमारे साथ ही रहता है. इसकी मदद से हम घर बैठे कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
अब जितना जरूरी फोन है. उतना ही जरूरी उसका चार्जर भी. सिंपल है, बिना चार्जर आप अपना फोन कैसे चार्ज करेंगे? फोन चार्ज नहीं किया, तो वो डैड ही रहेगा.
Image Credit: Pexels
खैर, चार्जर की बात कर रहे हैं तो हम में से ही कई लोगों की आदत होती है कि फोन चार्ज करते हुए ही इस्तेमाल करते हैं और जब फोन फुल या ठीक-ठाक चार्ज हो जाता है, तो केबल हटा लेते हैं.
Image Credit: Pexels
फोन से चार्जर की केबल तो हटा ली लेकिन इसके बाद चार्जर को सॉकेट में ही लगे रहने दिया और स्विच ऑफ भी नहीं किया. करते हैं आप भी ऐसा? तो इसे बंद कर दीजिए.
Image Credit: Pexels
दरअसल, ऐसा करने से बिजली वेस्ट होती है. आपका फोन चार्ज हो रहा है या नहीं हो रहा, इससे बिजली का कोई लेना देना नहीं है. पर स्विच ऑन है, तो बिजली की खपत होगी है.
Image Credit: Pexels
ये बात सिर्फ फोन पर ही अप्लाई नहीं होती. कोई भी चीज जो प्लग इन हो और स्विच ऑन हो तो वो बिजली का इस्तेमाल करेगी ही. फिर चाहे आपका डिवाइस कनेक्टेड हो या न हो.
Image Credit: Pexels
ऐसा करने से न सिर्फ बिजली की कुछ यूनिट खर्च होती है, बल्कि चार्जर की लाइफ भी धीरे-धीरे कम हो जाती है.
Image Credit: Pexels
वहीं, फोन बार-बार चार्ज करने से इसकी बैटरी पर प्रभाव पड़ता है और वो जल्द खराब हो सकती है. इसलिए फोन की बैटरी 20% से कम और 80% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
Image Credit: Pexels