17 Apr 2025
Author: Ritika
ChatGPT की वाहवाही और आलोचना दोनों होती रहती हैं. खैर, जो भी हो लेकिन कई लोग ChatGPT का इस्तेमाल थेरेपिस्ट, टीचर, जिंदगी से जुड़ी समस्याओं का जवाब मांगने के लिए कर रहे हैं.
Image Credit: Pexels
बेशक आपको सभी चीजों का जवाब ChatGPT से मिल जाए. लेकिन कुछ चीजें आपको AI के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. क्योंकि ये बाद में शायद आपके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है.
Image Credit: Pexels
एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि एक बार जब ChatGPT में डेटा दर्ज करते हैं, तो सभी चैटबॉट गोपनीयता की गारंटी नहीं देते हैं. वहीं, साझा किए गए डेटा की समीक्षा भी हो सकती है.
Image Credit: Pexels
अगर डाटा को सुरक्षित रखना है, तो अपने सोशल सिक्योरिटी नंबर, पासपोर्ट डिटेल्स, जन्म प्रमाणपत्र, पता और फोन नंबर ChatGPT के साथ न शेयर करें.
Image Credit: Pexels
मेडिकल रिपोर्ट ChatGPT को भेजकर मेडिसिन का पता लगाना चाहते हैं, तो अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को क्रॉप करके AI को भेजें.
Image Credit: Pexels
बैंक, क्रेडिट कार्ड्स और इन्वेस्टमेंट अकाउंट नंबर भी ChatGPT के साथ शेयर कभी न करें.
Image Credit: Pexels
अगर पासवर्ड और यूजरनेम ChatGPT को भेज रहे हैं, तो ठहरिए. आप Secure Password Manager का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा वर्क डाटा, क्लाइंट डिटेल्स और ट्रेड सीक्रेट जैसी सेंसिटिव इंफोर्मेशन भी शेयर करने से बचना है.
Image Credit: Pexels