Dizo के किफायती
ईयरबड्स

By Suryakant

Publish Date: 11-07-2022

Dizo Buds P

Realme के टेक लाइफ ब्रांड Dizo ने Dizo Buds P भारत में लॉन्च कर दिए हैं.

pic courtesy: dizo.com

यह है कीमत 

Dizo Buds P को 1,599 रुपये में पेश किया गया है. हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इसे 1299 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

vid courtesy: dizo.com

Boost+ तकनीक से लैस

Dizo Buds P में 13mm ड्राइवर यूनिट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देते हैं.

pic courtesy: dizo.com

हाफ-इन-ईय़र डिजाइन

कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth version 5.3 सपोर्ट के साथ आते हैं Dizo Buds P.

pic courtesy: dizo.com

तीन रंगों के विकल्प 

Dizo Buds P में एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का भी ऑप्शन दिया गया है. 

pic courtesy: dizo.com

Realme Link ऐप

सराउंडिंग नॉइज को कम करके कॉल और म्यूजिक सुनने के दौरान क्लियर साउंड क्वालिटी मिलती है Dizo Buds P में.

pic courtesy: dizo.com

लो लेटिंसी गेमिंग मोड

Dizo Buds P में 8mms Super Low Latency गेमिंग मोड दिया गया है.

pic courtesy: dizo.com

4 घंटे म्यूजिक प्लेबैक

Dizo Buds P ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 घंटे तक साथ निभा सकती है.

pic courtesy: dizo.com

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }