DeperAI का GAN चार्जिंग लाइन अप 

16 Sep 2024

Author: Suryakant

OnePlus के पूर्व एग्जीक्यूटिव Jim Zhang ने नया टेक्नॉलजी ब्रांड DeperAI लॉन्च किया है. कंपनी ने GAN चार्जर की रेंज लॉन्च की है.

DeperAI

Image Credit: deperai

हाल-फिलहाल कंपनी ने GAN चार्जर के दो मॉडल लॉन्च किये हैं. "GaN" मतलब चार्जिंग की वो तकनीक जिसमें सिलिकॉन के बजाय गैलियम नाइट्राइड का उपयोग किया जाता है. 

GAN चार्जर

Image Credit: deperai

Superpower 65W सिंगल टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. चार्जर को Sleek White और  Bold Dark Blue कलर में खरीदा जा सकता है.

Superpower 65W 

Image Credit: deperai

Superpower 65W की कीमत 1499 रुपये है. इसे कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजॉन से खरीदा जा सकता है.

कीमत और उपलब्धता

Image Credit: deperai

Superpower 65W PRO दो टाइप-सी पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट के साथ मिलने वाला है. टाइप-सी पोर्ट से 65 वॉट और यूएसबी पोर्ट से 36 वॉट का सपोर्ट मिलेगा.

Superpower 65W PRO 

Image Credit: deperai

Superpower 65W PRO का दाम 1999 रुपये है. प्रोडक्ट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजॉन पर 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

कीमत और उपलब्धता 

Image Credit: deperai

चार्जर UFCS मतलब Universal Fast Charging Specification के साथ आते हैं. बोले तो इनको सभी तरह के मोबाइल और दूसरे डिवाइस में खोंसा जा सकता है. 

UFCS Fast Charging 

Image Credit: deperai