Date: July 5, 2023

By Upasana

इन देशों में इंटरनेट है सबसे सस्ता

इंटरनेट प्राइसिंग रिपोर्ट

cable.co.uk ने इंटरनेट के दाम पर वर्ल्डवाइड मोबाइल डेटा प्राइसिंग 2022 रिपोर्ट जारी की है. आइए देखते हैं कि सबसे सस्ता इंटरनेट कहां पर मिल रहा है. 

Pic Courtesy: Unsplash

10. नेपाल

नेपाल में 1 जीबी इंटरनेट के लिए लोगों को करीब 22 रुपये खर्च करना पड़ता है. 

Pic Courtesy: Unsplash

9. उरुग्वे

उरुग्वे में भी 1 जीबी इंटरनेट का दाम करीब 22 रुपये है. 

Pic Courtesy: Unsplash

8. मॉल्डोवा

मॉल्डोवा में 1 जीबी इंटरनेट की औसत कीमत करीब 21 रुपये है. 

Pic Courtesy: Unsplash

7. फ्रांस

फ्रांस में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रति जीबी औसतन करीब 19 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

6. किर्गिस्तान

इस देश के लोगों को एक जीबी इंटरनेट खर्च करने के लिए करीब 14 रुपये देने पड़ते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

5. भारत

इस लिस्ट में इंडिया पाचवें नंबर पर है. इंडिया में एक जीबी इंटरनेट की औसत कीमत करीब 14 रुपये है.

Pic Courtesy: Unsplash

4. फिजी

यहां एक जीबी डेटा पैक की औसत कीमत करीब 12 रुपये है. लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है.

Pic Courtesy: Unsplash

3. सैन मरीनो

सैन मरीनो में तीसरा सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है. यहां एक जीबी इंटरनेट के लिए औसतन करीब 12 रुपये देने पड़ते हैं.

Pic Courtesy: PEXELS

2. इटली

इटली सबसे सस्ता इंटरनेट देने के मामले में दूसरे नंबर पर है. एक जीबी इंटरनेट की कीमत करीब 10 रुपये है.

Pic Courtesy: Unsplash

1. इजरायल

इंटरनेट के मामले में इजरायल के लोगों की चांदी है. रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक जीबी इंटरनेट की औसत कीमत करीब 3 रुपये है, जो दुनिया भर में सबसे कम है.

Pic Courtesy: Unsplash

Heading 2

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more