अपने मन के बैक पैनल वाला CMF PHONE 1

8 July 2024

Author: Suryakant

लंदन बेस्ड कंपनी Nothing के सब ब्रांड CMF ने स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दी है. कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट में CMF PHONE 1 लॉन्च किया है. 

CMF PHONE 1

Image Credit: CMF

फोन के बैक पैनल को अपने हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है. इसके साथ में मोबाइल स्टेंड, कार्ड होल्डर जैसी एक्सेसरीज भी जोड़ी जा सकती हैं. हालांकि इनके लिए अलग से दाम चुकाने होंगे. 

बैक पैनल एक्सेसरीज

Image Credit: CMF

CMF PHONE 1 के 6 जीबी वाले बेस मॉडल का दाम 15999 रुपये है. 8 जीबी वाले वैरिएंट के लिए 17999 रुपये चुकाने होंगे.

कीमत

Image Credit: CMF

CMF PHONE 1 में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

डिस्प्ले

Image Credit: CMF

CMF PHONE 1 में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड NOTHING OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है. कंपनी स्टॉक एंड्रॉयड यूजर इंटरफ़ेस ऑफर करती है.

NOTHING OS 2.6

Image Credit: CMF

फ़ोन को ताकत देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट लगा है. 8 जीबी रैम के साथ 2TB तक स्टोरज बढ़ाने का भी प्रबंध है.

चिपसेट

Image Credit: CMF

CMF PHONE 1 में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है जो 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग भी मिली हुई है.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: CMF

फोटोग्राफी के लिए CMF PHONE 1 के बैक में 50 मेगापिक्सल का SONY सेंसर लगा हुआ है तो फ्रन्ट में 16 मेगापिक्सल शूटर मिलने वाला है.

कैमरा

Image Credit: CMF