18 July 2024
Author: Suryakant
CMF Buds Pro 2 कुछ महीनों पहले लॉन्च हुए Buds Pro का अपग्रेड वर्जन है. इस बार बड्स के केस में लगा हुआ डायल कई सारे फीचर्स के साथ आता है.
Image Credit: CMF by Nothing
CMF Buds Pro 2 11mm बेस ड्राइवर और 6mm माइक्रो प्लानर ट्वीटर के साथ डुअल-ड्राइवर सिस्टम से लैस हैं. इसके साथ वायरलेस Hi-Res ऑडियो का भी सपोर्ट है.
Image Credit: CMF by Nothing
CMF बड्स प्रो 2 की कीमत भारत में 4,299 रुपये है. बड्स को ब्लू, डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज शेड में खरीदा जा सकता है.
Image Credit: CMF by Nothing
इयरफ़ोन तीन मोड - ट्रांसपेरेंसी, अडैप्टिव और स्मार्ट में 50dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं. बेहतर कॉलिंग के लिए हर ईयरबड में तीन माइक्रोफ़ोन भी लगे हुए हैं.
Image Credit: CMF by Nothing
CMF Buds Pro 2 की एक खासियत इसका केस भी है. केस में स्मार्ट डायल लगा है जिसकी मदद से कॉल से लेकर म्यूजिक के कई कंट्रोल सेट किए जा सकते हैं.
Image Credit: CMF by Nothing
बड्स प्रो को एक साथ दो डिवाइस पर कनेक्ट किया जा सकता है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग भी मिली हुई है.
Image Credit: CMF by Nothing
CMF Buds Pro 2 में ChatGPT का सपोर्ट है. इसकी मदद से यूजर Nothing और CMF फोन में वॉयस असिस्टेंट फीचर का मजा ले सकते हैं.
Image Credit: CMF by Nothing
CMF Buds Pro 2 का केस 460mAh बैटरी के साथ आता है तो बड्स में 60mAh बैटरी मिलती है. कंपनी फुल चार्ज में 43 घंटे के प्लेबैक टाइम का दावा करती है.
Image Credit: CMF by Nothing