गड्डी में तेल कम तो कट सकता है चालान, क्या है नियम 

25 Apr 2025

Author: Ritika

आप सभी का कभी न कभी ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप करने या बिना हेलमेट बाइक चलाने की वजह से चालान कटा ही होगा. लेकिन कभी गाड़ी में तेल कम होने की वजह से चालान कटा है?

चालान का चक्कर 

Image Credit: Pexels

अब आप कह सकते हैं कि मेरी कार, मेरा पैसा, मेरी टंकी, जितनी मर्जी उतना फ्यूल रखूं. लेकिन यातायात के नियमों के मुताबिक, कम पेट्रोल रखने से भी आपका चालान कट सकता है.

मेरी कार

Image Credit: Pexels

चलिए पहले तो आपको एक कहानी बताते हैं, साल 2022 में एक शख्स का वनवे सड़क पर उल्टी दिशा में मोटरसाइकिल चलाने की वजह से चालान कटा.

शख्स का चालान कटा

Image Credit: Pexels

लेकिन जब शख्स ने रसीद देखी तो उसमें लिखा था कि "वाहन में कम तेल" होने की वजह से चालान कटा है.

वाहन में कम तेल

Image Credit: Pexels

थोड़ा और आसान तरीके से बताते हैं. नियम के मुताबिक, अगर कोई कमर्शियल व्हीकल किसी यात्रा के साथ फ्यूल भराने के लिए रुकता है, तो ट्रैफिक पुलिस उस वाहन का 250 रुपये का चालान काट सकती है.

कमर्शियल वाहन

Image Credit: Pexels

यानी की जो कॉमर्शियल वाहन यात्री को बैठाकर तेल या सीएनजी भरवाने के लिए रुकते हैं. उन सभी का इन नियम के अनुसार चालान काटा जा सकता है.

यात्री को बैठाकर पेट्रोल भरवाना

Image Credit: Pexels

इस नियम का उद्देश्य ये है कि जो भी सवारी कार में बैठी है, उन्हें डेस्टिनेशन तक छोड़ने लायक पर्याप्त पेट्रोल कार में हो. ताकि सवारी का समय बर्बाद न हो.

पर्याप्त पेट्रोल

Image Credit: Pexels

इसका मतलब बस ये है कि ट्रैफिक पुलिस से बचना है तो अपनी कमर्शियल गाड़ी या बाइक पर किसी भी यात्री को बैठाने से पहले पेट्रोल अच्छा-खासा भरवा लें. 

नियम मान लें

Image Credit: Pexels