कारें जिनमें कूटकूटकर भरा है लोहा 

20 Apr 2025

Author: Ritika

जब कार खरीदने जाते हैं, तो उसके इंजन, माइलेज, एवरेज देती है के साथ में उसकी मजबूती भी देखी जाती है.  

मजबूत कार

Image Credit: Pexels

ऐसे में अगर Bharat New Car Assessment Programme (BNCAP) ने अगर कार को 5 रेटिंग दी है.  तो वो कार सेफ्टी के लिहाज से काफी आगे हैं.

BNCAP रेटिंग कार

Image Credit: Pexels

BNCAP भारत में बनाए और बेचे जाने वाली कारों के स्थानीय कार सेफ्टी मूल्यांकन कार्यक्रम के लिए जाना जाता है. ये मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को सुरक्षित कारें बनाने के लिए प्रेरित करता है.

BNCAP

Image Credit: Hyundai

इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 30.21 प्वाइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.4 मिले हैं. ये कार 16 से ज्यादा ऑटोनोमस सेफ्टी तकनीकों से लैस है.

Kia Syros

Image Credit: Kia

BNCAP ने इस कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट वाली कार को 5 स्टार रेटिंग दी है. इसे चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) के 49 में से 45 और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 30.88 प्वाइंट्स मिले हैं.

Skoda Kylaq

Image Credit: skoda-auto

Bharat NCAP ने Mahindra XEV 9e को भी 5 स्टार रेटिंग दी है. इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 प्वाइंट्स, जबकि चाइल्ड में 49 में से 45 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.

Mahindra XEV 9e

Image Credit: Social Media

हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra BE 6 को Bharat NCAP ने 5 स्टार रेटिंग दी है. इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.97 प्वाइंट्स मिले हैं. वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं.  

Mahindra BE 6

Image Credit: mahindraelectricsuv

Hyundai की Tucson को भी 5 स्टार रेटिंग दी गई है. एडल्ट में 32 में से 30.84 प्वाइंट्स मिले हैं, जबकि चाइल्ड में 49 में से 41 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.

Hyundai Tucson

Image Credit: Hyundai