कारें जो दादा ने खरीदी और पोते चला रहें

20 Apr 2025

Author: Ritika

कार, हमारे जीवन का अहम हिस्सा सी बन गई है. अब भाई, किसी परिवार में 5 लोग है. बेशक सब अलग-अलग व्हीकल से कहीं जा सकते हैं लेकिन अगर एक ही जगह जाना हुआ तो?

कार

Image Credit: Pexels

ऐसे में जब एक साथ पूरे परिवार की कहीं जाने की बात आती है, तो कार ही याद आती है. आज कुछ ऐसी कारों पर बात करते हैं, जो पुरानी तो काफी है, लेकिन इनका बोल-बाला अब भी है.

पुरानी से नई पीढ़ी

Image Credit: Social Media

1983 में आई Maruti 800 अफोर्डेबल प्राइस पर मिलने वाली कार थी. 3 दशक में ये कार कल्चर आइकन बन गई. हालांकि, 2014 के बाद से ये सड़क पर है. लेकिन मार्केट में नहीं.

Maruti Suzuki 800

Image Credit: Social Media

WagonR 1999 में लॉन्च हुई थी. इसके इंटीरियर और फ्यूल इफिसियंसी के चलते ये बेस्ट सेलर कार बन गई. कई जनरेशन से चली आ रही इस कार में तमाम अपडेट ग्राहकों को मिले हैं.

WagonR

Image Credit: Marutisuzuki

Swift एक Hatchback कार है. ये अपनी पेपी परफॉर्मेंस और यूथफुल डिजाइन के लिए फेमस थी.अब अपनी चौथी जनरेशन में भी ये भारत की बेस्ट परफॉर्मिंग कारों में से एक है.

Maruti Suzuki Swift

Image Credit: Social Media

एक बार फिर Maruti आ गई है. 2008 में Desire लॉन्च हुई और समय के साथ इसने अपने डिजाइन, फ्यूल इफिसियंसी पर काम किया. ये भारत की हाईएस्ट-सेलिंग Sedan में से एक है.

Maruti Suzuki Dzire

Image Credit: Social Media

1988 में लॉन्च हुई Honda City मिड साइज Sedan अपने रिफाइंड i-VTEC इंजन और प्रीमियम फील के लिए जानी जाती है. अब ये कार भारत में अपनी 5वीं पीढ़ी में है.

Honda City

Image Credit: Pexels

2002 में आई Scorpio ने शहरी इलाकों में अच्छी-खासी पहचान बनाई. अब लेटेस्ट Scorpio-N मॉर्डन फ्लेयर के साथ विरासत को आगे ले जाने का काम कर रही है.

Mahindra Scorpio

Image Credit: Social Media